बस्ती में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस का भय अपराधियो पर होना चाहिए
बस्ती: आज बस्ती के अपर पुलिस अधिछक ओपी सिंह ने पैकोलिया थाने का निरीछण किया और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर चिन्हित करने के साथ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फरियादियो को सम्मान पूर्वक बैठकर बाते सुनी जाए और वैधानिक कार्यवाही की जाये।
ये भी पढ़ें: बस्ती जनपद के हरेया ब्लाक में मनरेगा योजना को प्रधान लगा रहा है पलीता