बच्चों में होती है अपार क्षमता, मिलना चाहिए अवसर-विधायक कविंद चौधरी

दुबौलिया। बच्चों में होती है अपार क्षमता, मिलना चाहिए अवसर और उचित मार्गदर्शन यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मा. विधायक कवींद्र चौधरी ने पीएमश्री संविलियन विद्यालय वेदपुर नचना के परिसर में व्यक्त किया, वेदपुर की बालिका टीम ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया, 50 मीटर दौड़ में प्रथम अनुज- बरसाव, गौरव-दुबौलिया, 100 मीटर में अनुज-बरसाव प्रथम, आदित्य द्वितीय-वेदपुर नचना, 200 मीटर में आदीप प्रथम, अनुज द्वितीय, 400 मीटर में गौरव प्रथम-दुबौलिया, आदीप द्वितीय-वेदपुर नचना, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रिया प्रथम-उमरिया, 100 मीटर में प्रिया प्रथम-उमरिया, दिव्या द्वितीय-भरुकहवा, 200 मीटर दौड़ में अनुष्का प्रथम-वेदपुर नचना, शान्ति द्वितीय-गोपालपुर, 400 मीटर में रिया प्रथम-वेदपुर, प्रिया द्वितीय-उमरिया, बालिका कबड्डी में प्रथम वेदपुर नचना, बरसाव टेडवा द्वितीय, खोखो बालक प्रथम स्थान सिक सिकटीहवा, बैरागल द्वितीय, कबड्डी बालक प्रतियोगिता में टेडवा द्वितीय, वेदपुर नचना प्रथम स्थान पर रहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द, प्रधानाध्यापक ललन चन्द्र त्रिपाठी, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार मिश्र, रंजन कुमार सिंह, रामपाल चौधरी, महेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, घनश्याम पाण्डेय, दिलीप कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, आलोक कुमार, अरुण सिंह, रतनसेन सिंह, दिवाकर सिंह, शिव नरायन सिंह, रवि शंकर, दीपक कुमार, मायाराम, राजेश कुमार, जितेंद्र यादव, जय किशन सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, समरजीत, नीरज कुमार, अपर्णा द्विवेदी, अनिता गुप्ता, घनश्याम, पिंकी, प्रीति, ज्ञानवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अनिता पूनम, रामप्रताप, पुष्पा आदि की सहभागिता रही।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh