- नवजात बच्चे को मां ने बच्ची को झाड़ी में फेका पुलिस ने हास्पिटल पहुचाया
बस्ती जिले के लालगंज थाना छेत्र के दासकोलवा गांव में एक अज्ञात महिला ने अपने नवजात बच्ची को पैदा होते ही बेरहम मां ने झाड़ियां में फेंका दिया और वह भाग गई।ग्रामीण रोने की आवाज सुनकर झाड़ी के पास पहुंच गए और तत्काल इस घटना की सूचना लालगंज थाने को दिया।मौक़े पर पहुंचे चौकी इंचार्ज महसो अनश अख्तर नेझा झाड़ियों में पड़ी बेटी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब बात यह है की पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती लेकिन बस्ती में यह घटना इस दोहे को भी गलत साबित कर दिया।छेत्र में यह चर्चा आम है कि बच्ची को फेकना ही था तो वह मां नौ माह तक अपने कोख में पाला क्यों अगर पाला तो मरने का प्रयास क्यों किया इस घटना को लेकर छेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है।