बस्ती – उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से जनपद में सघन जागरूकता अभियान के तहत समन्वय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इसी कड़ी में युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत रेड रन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन बेगम खैर गर्ल्स इन्टर कॉलेज के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, बस्ती द्वारा किया गया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ बेगम खैर गर्ल्स इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया । संचालन कर रहे ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी ।
दिशा यूनिट बस्ती के कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से जनपद बस्ती में सघन जागरूकता अभियान एवं रेड रन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उद्देश्यों के संबंध में पूर्ण जानकारी साझा की ।
रेड रन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गर्ल्स इन्टर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग, राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज, श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, एएसएच एण्ड जीआरएसइन्टर कॉलेज, एसकेपी इंटर कॉलेज, एसकेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, एवं राजकीय इन्टर कॉलेज, बस्ती के छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया । इसमे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की अन्या शुक्ल प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के कौशिक वर्मा द्वितीय स्थान एवं राजकीय इन्टर कॉलेज, बस्ती के अजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस दौरान जितेंद्र कुमार चौहान कलस्टर प्रीवेनशन ऑफिसर, सीमा सिंह एवं विष्णु यादव अर्श काउन्सलर, भारत उदय की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रिया पाण्डेय, ग्रामीण विकास सेवा समिति कि सानू गुप्ता, शुभेन्द्र पाठक, सुबास प्रजापति एवं रमाकांत उपस्थित रहे ।
