सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रधानाचार्या के छात्रों ने बनायीं मानव श्रृंखला
बस्ती – मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शासन के निर्देशानुसार बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती की प्राधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।
मानव श्रृंखला में मौजूद छात्राओं को प्रधानाचार्या ने सुरक्षित सफर सुरक्षित के लिए शपथ दिलायी ।
प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने सभी को सुभाष चन्द्र बोस जयंती बधाई देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करायें जाने के उद्देश्य से छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश मिलेगा।
विद्यालय में मानसिक स्वास्थ परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया । तत्पश्चात सड़क सुरक्षा माह बनाये जाने हेतु अभिभावको संगोष्ठी अल्का पाण्डेय एवं नूरैना फातिमा द्वारा सम्पन्न कराया गया । इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विद्यालय परिवार सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ।
PCC-2025 के तहत छात्राओं को प्रेरणा दायक चलचित्र दिखाया गया ।
जिला विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा Sexual Harassment of toomen at work be a ef “Chevention, prohibel. act 2013 ationand fe dresse से सम्बन्धित कार्यक्रम का एवं वर्कशाप आयोजित किया गया । जिसमे कौशल किशोर श्रीवास्तव (चीफ लीगल एवं डिफेंस काउसिल) नितीश श्रीवास्तव (सहायक लीगल एवं डिफेंस काउसिल) दीप्ती पाण्डेय (सहायक लीगल एवं डिफेंस काउसिल) और बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून एवं सभी अध्यापिकायें कार्मचारी गण उपस्थित रहे।