प्रत्येक वर्ष 9 लाख भारतीय तंबाकू सेवन से मरते हैं:रस्तोगी

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, प्रत्येक वर्ष 9 लाख भारतीय तंबाकू सेवन से मरते हैं।

 

जनपद बलरामपुर में बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतें और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू सेवन है । विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते हैं । सात सेकंड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। लगभग हर साल 9 लाख भारतीय तंबाकू सेवन से मरते हैं।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh