प्रतापगढ़ में शराब के कारण 4 की मौत 

 

 

 

प्रतापगढ़ में शराब के कारण 4 की मौत

प्रतापगढ़ में शराब निगल गई चार जिंदगी, तीन बच्चों ने एक साथ लिया जन्म और एक साथ सो गए मौत की नींद। जन्म देने वाली मां भी पति की प्रताड़ना से आत्महत्या कर लिया ।इस आत्महत्या के पीछे शराब ही सबसे बड़ा कारण बना है। पति द्वारा शराब पीकर आए दिन पिटाई से तंग आकर महिला ने डेढ़ साल के तीन मासूम बच्चों संग फांसी लगाकर दी जान, सूचना पाकर एसपी डॉ. अनिल कुमार समेत भारी पुलिस बल पहुँचा मौके पर जांच पड़ताल के बाद शवों को भेजा पोस्टमार्टम। नशेड़ी पति घटना के बाद से हुआ फरार, कोतवाली देहात के भदोही गांव की घटना।

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात इलाके के भदोही गांव में शराब की लत ने पूरा परिवार तबाह कर दिया, गांव का रामबरन फौजी का बेटा शराब पीकर आए दिन पत्नी दुर्गेश्वरी की पिटाई करता रहता था जिसके चलते रामबरन घर छोड़ किराए के मकान में शहर में रहने लगा था जबकि रामबरन की पत्नी नाती पोतियों के मोह में घर पर ही रहकर उसकी ढाल बनी रहती थी, लेकिन आज सुबह इस परिवार दुख का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जा रहा है भदोही गांव रामबरन फौजी का बेटा संदीप उर्फ राज तेजा शराब के नशे में आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता रहता था जिसके चलते पत्नी दुर्गेश्वरी जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी आज बीती रात घर के कमरे में डेढ़ वर्ष तीनों बच्चों क्रमशः बेटी, लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक संग सोई तो लेकिन सुबह नहीं हुई, सुबह जब रामबरन की पत्नी बच्चों की आवाज नहीं सुनी तो दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं आया तो पति रामबरन को सूचना दी इसी दौरान बेटा दुर्गेश घर से भाग निकला, पास पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुँच गया और दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अन्दर  का नजारा कुछ और दिखाई दिया जहाँ छत में लगे हुक से एक तरफ दुर्गेश्वरी लटक रही थी तो वही दूसरी तरफ तीन मासूम भी लटके हुए थे। ग्रामीणों की माने तो दुर्गेश्वरी ने डेढ़ साल पहले तीनों बच्चों को एक साथ जन्म दिया था जिसके बाद रामबरन ने गांव में बड़ा भंडारा किए और घर के लोग बहुत खुश थे लेकिन यह खुसी डेढ़ साल भी नहीं चल सकी, घटना स्थल पर पहुँचे एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और पूरी टीम पहुँची और घटना के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh