पुलिस मुठभेड़ में चोरों का रैकेट सरगना गिरफ्तार

 

 

बस्ती जिले में वर्षों बाद पुलिस और बदमाश के बीच गौर थाने के तरेनी  गांव के निकट मुठभेड़ में एक चोरो के रैकेट सरगना गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध बस्ती जनपद के अलावा बहराइच,और रेलवे पुलिस को इस व्यक्ति की तलाश थी जो पुलिस को चकमा देकर वर्षों से फरार चल रहा था।

आज देर शाम गौर पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि कुमारे चौहान अपने साथियों के साथ देखा गया है इतने में गौर पुलिस के नए थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी के संयुक्त प्रयास से चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहे बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसके प्राथमिक उपचार हेतु जिलचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।गौर छेत्र में पंपसेट सहित अन्य चोरी की घटनाएं पूर्व में हो चुकी है।पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश बहराइच जिले का निवासी बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इलाज हेतु जिलचिकित्सालय भेजा गया है।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh