परिषदीय विद्यालय के विद्यालय 31 से 14 तक बन्द रहेगा
बस्ती/बेसिक शिक्षा सचिव ने भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार ने बस्ती के सभी विद्यालयों के साथ अर्ध सहकारी विद्यालयों को भी ठंड के कारण बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।उन्होंने बताया कि इधर पहाड़ों पर बर्फ गिरने और तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है जिसके कारण विद्यालयों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है इस दौरान जो विद्यालय खुले पाए गए तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।