नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की हुई लैंडिंग

 

गौतम बुद्धनगर/ उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहली बार जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग हुई यहां से लोग देश और विदेश की यात्रा कर सकेंगे।

 

 

एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। पहली लैंडिंग के साथ जेवर एयरपोर्ट कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि डीजीसीए ने सभी सुरक्षा जांच के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की पहली लैंडिंग की इजाजत दे दी थी। जिसके बाद DGCA ने इस एयरपोर्ट का परीक्षण किया था. अब हरी झंडी मिलने के बाद आज पहले विमान की लैंडिंग हुई। इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के सांसद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विमान दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचा. जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान आसमान में ही 1.5 से 2 घंटे तक चक्‍कर लगाया. जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान के पायलट और ATC के बीच बारीकी से ध्यान रखा गया.  सभी तरह की सुरक्षा जांच के बाद हरी झंडी मिलने पर विमान रनवे पर विमान ने लैंड किया. आज का ट्रायल सफल हो चुका है. ऐसे में अब पूरी संभावना है कि अप्रैल से जेवर एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh