नाटक प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज को मिला प्रथम स्थान

बस्ती। बापू- शास्त्री के जयन्ती अवसर पर उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद के 3विद्यालयों के 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राजकीय कन्या इण्टर कालेज में सुदृष्टि सन्देश के सम्पादक सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में बापू पर केन्द्रित नाट्य प्रस्तुति ने उपस्थित लोगोें का मन मोह लिया।

ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोतगिताओं से छात्रों को सीखने समझने का अवसर मिलता है। राजकीय कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य ने विजेताओं का हौसला बढाया। संचालन करते हुये मानवी सिंह ने कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मधु, मोनिका, करिश्मा,, श्रुति, श्रेया, रीता, ममता, आदि छात्राओं ने नाटक में प्रतिभाग प्राप्त किया, बालिका शिक्षा पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रथम स्थान पर बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज, दितीय स्थान पर कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय साऊंघाट एंव तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज को मिला।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh