कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचला चारों की मौत।
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आज एक कार ने सड़क पार करते हुए पूरे परिवार को कुचल दिया जिससे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पलटी गई जिससे उसमें सवार चालक और एक महिला घायल हो गए। मरने वाला परिवार रामपुर ज़िले का निवासी था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।