बस्ती जिले के दुबौलिया बाजार में 112 नंबर पुलिस की उपस्थिति में दबंगों ने गरीब की जमीन को कब्जा करने का प्रयास, पुलिस के सामने दबंगों ने लाठी डंडे लहराते रहे।
बतादे कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया बाजार में मकान बनाकर रह रहे एक व्यापारी को कुछ भू माफियाओं ने व्यापारी के निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर रोक दिया जबकि उक्त जमीन पर व्यापारी वर्षों से रह रहा है विपक्षियों द्वारा उक्त भूमि की कई बार पैमाईश कराया गया तो विपक्षी सड़क के पीछे उनका जमीन है।वैसे यह मामला आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद आयुक्त न्यायालय में दोनो पक्ष अपनी अपनी पैरवी कर रहे है लेकिन आज पुनः दर्जनों की संख्या में दबंग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और व्यापारी को मारने पीटने की धमकी देने लगे।उसके बाद 112 नंबर के आरक्षियों ने इसकी सूचना थाने पर दिया तो थाने की पुलिस पहुंचते ही दबंग वहां से भाग गए।जबकि व्यापारियों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों को संरक्षण दे रही है।
दुबौलिया पुलिस उक्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।जिससे कभी भी पुलिस के संरक्षण में हो सकता है खूनी जंग।पीड़ितों ने sp से की कार्यवाही की मांग ,व्यापारियों में so के विरुद्ध आक्रोश
