दबंगों द्वारा मार पीट के मामलों में सरदार सेना ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बस्ती। शनिवार को सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने दबंगों द्वारा मारने-पीटने, जान से मार देने की धमकी देने के दो मामलों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन देने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी वृजेश पटेल ने कहा कि ललितपुर जनपद में गौना थाना क्षेत्र के नारहट निवासी हुकुम सिंह के पुत्र इन्दल सिंह पटेल को गांव के ही सामंतवादी गुण्डा कृष्ण गोपाल, गुड्डू राजा, नानू राजा सहित 9 लोगों द्वारा रंजिशन घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया और घर में तोड़फोड़ किया। इंदल सिंह पटेल की स्थिति नाजुक है। उन्हें झांसी से ग्वालियर रेफर किया गया है। इस मामले में दोषियों को कड़ा दण्ड दिलाया जाय, अन्यथा सरदार सेना संघर्ष करने को बाध्य होगी।

मुण्डेरवा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सर्वेश चौधरी, अशोक चौधरी ने कहा कि चित्रकूट में पेरियार ई.वी. रामास्वामी के जयंती पर पर्चा बाटने के दौरान नत्थू कुशवाहा धर्मेन्द्र भाष्कर पुत्र बब्बू प्रसाद निवासी बेलरी रामपुर जनपद चित्रकूट को मारा पीटा। सामंतवादी विचारधारा के लोगों द्वारा उसे लगातार जान से मार देने की धमकियां दी जा रही है। इस मामले में पीड़ित को न्याय दिलाया जाय। जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी शाका, राम दिनेश चौधरी ने कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्रवाद के नाम पर उत्पीड़न का सिलसिला घातक है। इसे बंद कराया जाय। 6 सूत्रीय ज्ञापन में पीड़ितों की सपरिवार सुरक्षा, शस़्त्र लाइसंेस दिलाये जाने, आरोपियों की गिरफ्तारी, 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने आदि की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वालों मंे मुख्य रूप से राजेश कुमार चौधरी, राम सिंह पटेल, डा. रामपाल चौधरी, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक चौधरी, विजय पटेल, अमरजीत चौधरी, शहजाद आलम, धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी, आकाश चौधरी, आरिफ अंसारी, वीरेन्द्र पटेल, राजन चौधरी, प्रभात चौधरी, मो. अकरम, विनेश चौधरी, अंकुर पटेल, मनीष चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, राम बहाल, वृजेश पटेल, अजीत चौधरी, प्रदीप यादव, संगम निषाद आदि शामिल रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh