त्यौहार और चुनाव को देखते हुए पैरा मिलिट्री ने किया फ्लैगमार्च ।

बस्ती में त्यौहार और चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधिछक और सीआईयसयफ ने फ्लैगमार्च किया।

बस्ती/चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्व में सीआईयसयफ़ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।जवानों ने फ्लैगमार्च के दौरान स्थानीय लोगो को सुरछा का भरोसा दिलाया कि त्यौहार और चुनाव में किसी प्रकार का कोई उपद्रव करने वाला व्यक्ति बक्सा नही जायेगा।

आज देर शाम बस्ती शहर के कंपनी बाग से गांधी नगर क्षेत्र में पुलिस फोर्स और सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
हालांकि बस्ती पुलिस
आचार संहिता लगने से पहले ही अलर्ट दिखने लगी है।वही अपर पुलिस अधिछक ओपी सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशाशन ने कमर कस रखी है।

फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सिटी विनय चौहान,सदर एसडीएम शत्रुघन पाठक भी मौजूद रहे।।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh