डिप्टी डायरेक्टर ऑडिट बस्ती मंडल गणेश प्रताप नारायण सिंह पर परिवार के सदस्यों को चेयरमैन बनाने का आरोप

बस्ती/बस्ती जनपद के बभनान गन्ना समिति में कल डिप्टी डारेक्टर आडिट गणेश प्रताप नारायण सिंह उस समय समिति के सचिव पर दबाव बनाना शुरू कर दिया जब समिति के संचालक मंडल का चुनाव चल रहा है।वह अपने जिम्मेदारी को भूलकर सचिव की कुर्सी पर कब्जा कर आवश्यक निर्देश दे डाला जबकि उनके ही परिवार के लोग चुनाव लड़ रहे है।

सोशलमीडिया पर बभनान गन्ना समिति के सचिव की कुर्सी पर बैठे वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी डारेक्टर ने सफाई दिया कि मैं आडिट करने गया था लेकिन वह मीडिया को बताना भूल गए कि आडिट के लिए भी कोई नियम है।हालांकि कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी राजभर ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से चुनाव प्रभावित व पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।उन्होंने अधिकारी पर

अपने परिवार में चेयरमैन बनाने का कर्मचारियों पर दबाव बनाने का बजरंगी राजभर ने लगाया आरोप है।बजरंगी ने अपने शिकायती पत्र में डिप्टी डायरेक्टर आडिट बस्ती मंडल को हटाने की माँग।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh