जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

बस्ती – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी के दिशा निर्देशन एंव अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शिवचन्द यादव ने जिला कारागार बस्ती का निरीक्षण किया उन्होने बन्दियो से उनके स्वास्थ तथा उनके परेशानियो की पूछताछ की उन्हाने वृद्ध महिलाओ, पुरूषो के नियमित स्वास्थ परीक्षण के निर्देश दिए, उन्होने अधिक्षक जिला कारागार बस्ती को मुख्य चिकित्साधिकारी से संर्पक कर स्वास्थ कैम्प आयोजित करने का भी निर्देश दिया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री अनिल कुमार ने बन्दियो को विधिक सहायता तथा दोष सिद्ध मामलो में जिन बन्दियो की अपील प्रस्तुत नही की गयी है, उनकी अपील शीघ्र दाखिल करने के लिए निर्देश दिए, करीब एक घण्टे तक जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियो से न्यायिक अधिकारियों ने मुलाकात किया । तथा उनके परेशानियो को सुना तथा उनके समस्याओ के निस्तारण के लिए निर्देश दिए, उस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव तथा डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, चीफ लीगल डिफेन्स काउन्सिल कौशल किशोर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh