जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया

 

बस्ती/, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य विभाग की विपणन शाखा पीसीएस बायपोखर प्लास्टिक काम्पलेक्स ‘ए‘ व ‘बी‘ गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिक गेहूँ क्रय किया गया है तथा इस क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कॉटा लगा है। उन्होने देखा कि जिगिना निवासी रवि शुक्ला का गेहूँ क्रय किया जा रहा है तथा इनके द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर दो बार गेहूँ का तौल करा चुका है, तीसरी बार तौल करवा रहे है, क्योंकि इस केन्द्र पर भुगतान 12 घन्टे में हो जाता है।
विपणन निरीक्षक ने बताया कि ग्रामों में जाकर एक कॉटे से गेहूँ का तौल करवाया जा रहा है एवं एक कॉटा इस केन्द्र पर लगा हुआ है। खुले बाजार में भी मूल्य शासकीय दर के लगभग समतुल्य होने के दृष्टिगत केन्द्र प्रभारियों के विशेष प्रयास करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को शासकीय क्रय के दायरे में लाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय विपणन निरीक्षक सदर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh