बस्ती जिले के गौर पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम के सम्बंध में चलाया गया अवेयरनेस कार्यक्रम
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना गौर के उ0नि0 विनय प्रताप सिंह , का0 देवेन्द्र निषाद , म0का0 प्रिया मिश्रा, म0का0 अर्चना कुशवाहा तथा जनपदीय साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, हे0का0 राजेश यादव, साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उ0नि0 सुभाष सिंह व का0 रुपेश यादव के साथ थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कछिया थाना गौर जनपद बस्ती के प्रधानाचार्या ममता देवी, पं0 महादेव शुक्ल कृषक इंटर कॉलेज गौर थाना गौर जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य ए0के0 त्रिपाठी के साथ समस्त शिक्षकगण छात्र व छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स अभियान के अन्तर्गत प्रचार प्रसार करते हुए डिजिटल वॉरियर्स के अन्तर्गत जोड़ने का कार्य सम्पादित किया गया । उक्त के क्रम में विद्यालय के छात्राओं को विभिन्न अपराधों के प्रति जगरूप किया गया।