बस्ती जिले के गौर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले वांछित 2 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ थानाध्यक्ष गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह ने गिरफ्तार किया।
इस संबंध में अपार पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के नेतृत्व में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत आज गौर पुलिस ने दो अभियुक्तों ताज उर्फ सैफ पुत्र राज मोहम्मद उम्र करीब 20 वर्ष पता वार्ड नं0 10, सुभाष नगर, नगर पंचायत बभनान थाना गौर जनपद बस्ती व 2. रमेश चौहान पुत्र राम सनेही चौहान करीब 19 वर्ष निवासी मेहनिया ढढ़उआ थाना छपिया जनपद गोण्डा को बभनान गौर मोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे एक खेत के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से 10 नग गहने सफेद धातु व 3 टुकड़े सफेद धातु 17 नग गहने पीली धातु व 1 रिंग ताम्र रंग की व 18853 रुपए नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।