गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के प्रस्तावित मॉडल का रेल मंत्री ने निरीक्षण किया

गोरखपुर/ रेल मंत्री अश्विन वैष्णव रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट उतरकर लगभग 11:45 पर गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर तथा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर ही रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने गोरखपुर जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाए जाने की प्रस्तावित मॉडल का निरीक्षण किया तथा उसके बारे में रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से बताया। रेल मंत्री ने देखा कि वर्तमान रेलवे स्टेशन के बाद प्रस्तावित मॉडल पर कार्य होने के बाद यह कितना खूबसूरत दिखेगा इस पर उन्होंने खुशी भी जताई। कुछ समय अधिकारियों के साथ बिताने के बाद वह ट्रेन से बिहार के लिए रवाना हो गए। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशन की डिजाइन को हमने देखा है काम बहुत अच्छा चल रहा है जो काम शुरूआत किया गया था उस काम में बहुत तेजी आई है। स्टेशन की डिजाइन अगर आप देखेंगे तो इसकी डिजाइन गोरखपुर की संस्कृति वह विरासत को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे और एयरपोर्ट का जो टर्मिनल बन रहा है उसको जोड़कर प्लानिंग करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh