बस्ती/ बलुआ समय मांता के प्रांगण में सी.सी.टी.वी कैमरा से निगरानी होगी* ।
बस्ती /बस्ती जिले के बलुआ समय माता मन्दिर परिसर में चोरी और छेड़खानी आदि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए चेतरा ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी उर्फ चंद्रमणि चौधरी के प्रयास से बहुत अच्छी पहल की गई है जिसकी सराहना छेत्र के लोग कर रहे है। बलुआ समय माता के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगने से परिसर की सुरक्षा भी की जा सकेगी।बलुआ समय माता स्थान की मान्यता है कि आज तक बहुत लोगो की मनोकामनाएं पूर्ण हुई जिससे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथियों की मूर्तियां बनवाकर पूजा अर्चना किया।हालांकि प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी ने जब से माता के स्थान को स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया वह सराहनीय है।माता के स्थान पर मंगलवार और नवरात्रि में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।यही नहीं माता के स्थान से सैकड़ों लोगों की जीविका भी चलती है वह विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाते है।
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर पश्चिम टिनिच – वाल्टरगंज मार्ग पर टिनिच बाजार के बगल बलुआ, माता समय के नाम से प्रसिद्ध है.। जहां बस्ती,गोंडा,के अलावा दूर दराज से श्रद्धालु आते है।