केंद्र सरकार की मोबाइल वैन जनता को उपलब्ध करा रही 35 रुपए में 1 किलो प्याज

लखनऊ/प्रदेश की राजधानी में आम जन को रुलाने वाली प्याज को लखनऊ सहित विभिन्न स्थानों पर प्याज 35 रुपए के रेट पर केन्द्र सरकार की उपभोक्ता मामले विभाग बेचवा रहा है इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

– प्रदेश में प्याज की कीमतें आम आदमी को परेशान कर रही हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने आम जनता को सस्ती दरों पर प्याज़ उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। लखनऊ में कई स्थानों पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) की मोबाइल वैन के जरिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की खुदरा बिक्री की जा रही है। केंद्र सरकार के इस कदम से आम नागरिकों को काफी राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने नई दिल्ली से इस बिक्री की शुरुआत की थी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh