काले हिरण की मौत कारण की जांच

काले हिरण की मौत कारण की जांच

 

बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में गुरुवार की दोपहर संरक्षित प्रजाति का काला किरण खेतों में लगाये गए करंट के तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण हिरण की मौत हो है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर आईवी आरआई बरेली भेजा है।हालांकि कि हिरण के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh