काली स्थान से अवैध कब्जा हटवाने की मांगः बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बजरंग दल के जिला संयोजक मन मोहन त्रिपाठी, जिला गौरक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गढवल गांव में सार्वजनिक पूजा की भूमि काली स्थान से अवैध कब्जा और अतिक्रमण खाली किये जाने की मांग किया गया।

उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में कहा गया है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गढवल गांव में सार्वजनिक पूजा की भूमि काली स्थान गाटा संख्या 45 च पर गांव के कुछ भू- माफियाओं ने जबरिया कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को असुविधा हो रही है। बजरंग दल नेताओं ने मांग किया कि अवैध कब्जे को हटवाया जाय।

ज्ञापन देने वालों में अनिल प्रजापति, सोनू चौहान, राहुल कुमार,मंगेश शर्मा आदि शामिल रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh