कविता मौर्या बनी एक दिन की बीडीओ

बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लाक में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कविता मौर्या को विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर का एक दिन का खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया।
कविता मौर्या ने ग्राम पंचायत आमा तृतीय की सड़क की समस्या को लेकर आई महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित कर्मचारियों को निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया तो एडीओ समाजकल्याण रोहित चौधरी ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कराया।
कर्मचारियों की उपस्थिति और सभी पटलों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से भी रूबरू होते विकास कार्यो की विंदुवार समीक्षा भी किया।


इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार , प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह , एडीओ पंचायत वीरेंद्र तिवारी , अमित सिंह , दीपक श्रीवास्तव, विकास पांडेय , दिनेश कुमार , पंकज कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh