करमादेवी के फाउंडेशन डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

बस्ती।करमा देवी समूह के स्थापना दिवस पर इस बार उतर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आगमन दिनांक 11दिसंबर 2024को होना सुनिश्चित है।

उसी कार्यक्रम के निमित्त आज प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सी ई ओ , जिलाधिकारी , एस पी के साथ अन्य महकमें के अधिकारियों का दौरा हुआ।

संस्थान के इस कार्यक्रम मे करमा समूह के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा विभिन्न संस्थान के चेयरमैन एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड उतर प्रदेश के अध्यक्ष श्री ओम नारायण सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्थान का गौरवशाली संदर्भ बनाकर हमें गौरवान्वित करेंगा साथ ही इस वर्ष संस्थान ने अपने उतरोतर विकास के 15 वे सोपान को पूर्ण कर लिया जो एक ऐतिहासिक क्षण होगा संस्थान की सीईओ श्रीमती अंशु सिंह गौतम ने बताया इस बार के फाउंडेशन डे की थीम धरोहर है जिसमें महाभारत , रामायण , और नारी सशक्तिकरण की प्रतीक द्रोपदी को एक अलग रुप में प्रस्तुत करने का प्रयास है जिससे बच्चे अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक संदर्भों से परिचित हो सके , इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोगो के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है भव्य पंडाल निर्मित है जिसमें लगभग पैंसठ सौ लोगो के बैठने की व्यवस्था है एक नये तरह का हैलीपेड संस्थान समूह के फार्मेसी कालेज के मैदान में निर्मित किया जा रहा है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh