
उत्तर प्रदेश में इस वक्त मंत्रियों की लाचारी देखने को मिल रही है। एक नहीं, तीन मंत्री अपनी ही सरकार में परेशान हैं। दो मंत्री अफसर से परेशान हैं तो दूसरी पुलिस से। दोनों मंत्रियों का अपना-अपना दुख है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कहना है कि अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं, तो दूसरे मंत्री नंदी जी भी अफसरों से बातों को न सुनने से दुखी है तो तीसरी मंत्री महिला हैं, जिनका नाम प्रतिभा शुक्ला है। प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को पुलिस की कार्यशैली को लेकर धरने पर बैठ गई। सवाल उठता है कि आखिर अपनी ही सत्ता में यह दोनों मंत्री परेशान क्यों है? आखिर यूपी में चल क्या रहा है। बतादें कि यूपी में यह पहली बार नहीं है कि किसी मंत्री ने पुलिस या अफसर पर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल इस तरह के गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
Post Views: 318
