आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गरीबों में बांटे कम्बल

 

बस्ती/बस्ती जिले में ठंड बढ़ने पर आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गरीबों की सुधी लिए और बांटे कम्बल।

मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने राजस्व और नगर पालिका टीम के साथ नगर पालिका क्षेत्र में बनाए गए शेल्टरहोम पचपेडिया एवं पुराना डाकखाना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह और शेल्टरहोम के केयरटेकर मौके पर उपस्थित रहे। शेल्टरहोम में रह रहे लोगों से मण्डलायुक्त ने बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। शेल्टरहोम में ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पाई गईं। शौचालय साफ-सुथरे थे, पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था देखी गई और सोने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। शेल्टरहोम के बाहर अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी और अलाव जलता हुआ पाया गया।

मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि शेल्टरहोम में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था लगातार बनाए रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद लोगों को तत्काल शेल्टरहोम में शिफ्ट कराया जाए, ताकि ठंड से राहत दी जा सके। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद 20 लोगों को कम्बल वितरित किए।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सिविल लाइन, कचहरी क्षेत्र, झंडा तिराहा, अमहट घाट, कम्पनीबाग चौराहा, पचपेडिया, पुराना डाकखाना चौराहा और रोडवेज चौराहा पर अलाव की स्थिति का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर अलाव जलता हुआ पाया गया

मण्डलायुक्त ने नगर पालिका क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। गौशाला में निराश्रित गोवंश के लिए ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था देखी । अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ चारों ओर तिरपाल लगाकर गोवंशों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh