आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर

 

 

आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में जनवरी की मासिक रैकिंग में प्रदेश में आयुक्त कार्यालय बस्ती मण्डल को मिला प्रथम स्थान

बस्ती/आई0जी0आर0एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रिडेसल सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय,बस्ती मण्डल,बस्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माह जनवरी, 2025 की मासिक रैकिंग में आयुक्त कार्यालय,बस्ती मण्डल,बस्ती का प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त कर लगातार पहला स्थान हासिल किया है। आई0जी0आर0एस0 मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है।
अखिलेश सिंह, आयुक्त,बस्ती मण्डल,बस्ती के नेतृत्व में जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी,पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने में मण्डलायुक्त कार्यालय पुनः आई0जी0आर0एस0 रैकिंग में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। आयुक्त  अखिलेश सिंह द्वारा आई0जी0आर0एस0 के नोडल अधिकारी राजीव पाण्डेय,अपर आयुक्त (प्रशाासन)बस्ती मण्डल,बस्ती एवं संतोष कुमार पाण्डेय,प्रशासनिक अधिकारी का उत्साहवर्धन किया तथा निर्देशित किया गया कि इसी तरह जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाय। उपरोक्त कार्य के लिए गणतन्त्र दिवस पर सम्बन्धित लिपिक श्री आफताब अहमद को प्रशस्ति-पत्र आयुक्त महोदय द्वारा प्रदान किया गया है

*उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने दी है*

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh