अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा एवं ई – रिक्शा पर अभियान चलाकर, एक अप्रैल से होगी प्रवर्तन कार्यवाही – एआरटीओ

बस्ती , 29 मार्च : अवैध रूप से संचालित की ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के विरुद्ध माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में , 30 अप्रैल 2025 तक बृहद प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा इस दौरान यदि कोई ई रिक्शा अथवा आटोरिक्शा बिना बैग प्रपत्रों जैसे बिना फ़िटनेस बिना परमिट बिना पंजीयन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र बिना परमिट इत्यादि पाया जाएगा अथवा नाबालिग द्वारा संचालित होते हुए लाई जाएगी उसे सीज कर दी जाएगी वर्तमान में ज़बरद बस्ती में लगभग 42, सौ ई रिक्शा और लगभग 8 हज़ार500 की ऑटो रिक्शा पंजीकृत हैं प्रपत्रों की वैधता समाप्त अथवा बिना पंजीयन वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है की अपने अपने वाहनों के सही करा लें अन्यथा दिनांक 1 अप्रैल से की जाने वाली प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान पाए जाने पर उनको सीज कर दिया जाएगा।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh