अवैध बालू खनन पर पुलिस की कार्यवाही दो ट्रक सीज
बस्ती जिले में वर्षों से हो रहे अवैध बाबू खनन पर खनन विभाग और पुलिस अंकुश लगा पाने में विफल रही है लेकिन नवागत थानाध्यक्ष ने दो ट्रकों को सीज कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है।
बतादे कि बस्ती जिले के विक्रमजोत,कलवारी, कुंदराहा,दुबौलिया में अवैध खनन की सूचनाएं पुलिस और खनन विभाग को मिलती रही लेकिन खनन माफियों के सामने प्रशासनिक अधिकारियो ने घुटने टेक दिए थे लेकिन दुबौलिया थाने का प्रभार मिलते ही जितेन्द्र सिंह बालू माफियाओं पर हाथ डाल दिया है।वैसे आज मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन में लिप्त दो अदद ट्रक बालू लदा हुआ ट्रक नम्बर क्रमश जिसका वाहन संख्या UP AT 1307, UP 51 AT 1703 है, पकड़ा गया । खनन विभाग को सूचना देकर वाहनों को सीज करके थाना दुबौलिया परिसर में खड़ा कराया गया।