अलीगढ़ में अब पंद्रह देशों की पुलिस की वर्दी के लिए स्टार, मोनोग्राम, बिल्ले बनाए जा रहे है

 

 

 

अलीगढ़ उत्तरप्रदेश/ताला और तालीम की नगरी अलीगढ़ में अब पंद्रह देशों की पुलिस की वर्दी के लिए स्टार, मोनोग्राम, बिल्ले, लोगो और बेल्ट का बक्कल तैयार किया जा रहा है। क्योंकि इन सभी से वर्दी सजती है लिहाजा बड़े ही आकर्षक तरीके से इन्हें बनाया जा रहा है। सबसे बड़ा ऑर्डर नेपाल, श्रीलंका और मलेशिया से है। बांग्लादेश से भी बड़ा ऑर्डर था लेकिन वहां के हालात और बिगड़ते रिश्तों को देख उनके लिए काम नहीं किया जा रहा है। हथकड़ी बनाकर दुनिया पर अलग छाप छोड़ने वाले हाथ ही अब पुलिस के लिए बिल्ले बना रहे हैं। विदेशों के अलावा देशभर के विभिन्न राज्यों में पुलिस की वर्दी पर सजने वाले स्टार भी यहां बन रहे हैं। सराय मानसिंह निवासी हिमांशु गुप्ता और सुधांशु गुप्ता बताते हैं कि पुलिस की वर्दी पर बेल्ट, स्टार और मोनोग्राम लगाए जाते हैं। क्योंकि सभी देशों की पुलिस के स्टार की डिजाइन अलग है। इसलिए डिजाइन और साइज के अनुसार ही तैयार कराए जा रहे हैं। भारत, नेपाल, बांग्लादेश, मलयेशिया, सऊदी अरब, वियतनाम, श्रीलंका, अमेरिका, भूटान, हांगकांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, इराक की पुलिस के बिल्ले बन रहे हैं।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh