अयोध्या में नए वर्ष पर रामलाल और हनुमान जी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की संख्या में पहुंचे लोग विशेष कर राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है,, दर्शन मार्ग पर जहां जय श्री राम के उद्घोष हो रहे हैं,तो वही सभी एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई भी दे रहे हैं, खास बात यह है की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद का यह पहला नव वर्ष है, दर्शन मार्ग पर श्रद्धालु की भीड़ खचाखच भरी हुई है और लगातार दर्शनार्थी रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या के अन्य मंदिरों की ओर कूच कर रहे हैं, ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर तो लोग दर्शन के लिए लंबी लंबी लाइनों में अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कुल मिलाकर अयोध्या में एक और मेले जैसा दृश्य सृजित हो गया है।
दर्शनार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जहां प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है और उच्च प्रशासनिक अधिकारी संपूर्ण अयोध्या पर नजर रखे हुए हैं,तो वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी राम जन्म भूमि परिसर में लगातार बने हुए हैं और संपूर्ण स्थितियों की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं।