अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा दहशत में है,इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आखिर बीजेपी परेशान क्यों है एक सीट से क्या होने वाला है क्या उनकी सरकार गिर जाएगी या सरकार बदल जाएगी , जिस अयोध्या लोकसभा से मैं सांसद बना हूं,मिल्कीपुर उसी का पार्ट है,इसलिए भाजपा दहशत में है,दहशत का ही नतीजा है,मुख्यमंत्री सात बार आए 3 महीने में 16 मंत्री आ चुके हैं,चुनाव एक विधानसभा का है,उससे ना तो उनकी सरकार गिरनी है,ना सरकार बदलनी है,क्यों बीजेपी दहशत में है,भाजपा में किस प्रकार की दहशत है,कि उसे अयोध्या लोकसभा से जोड़ा जा रहा है,भाजपा की सोच गलत साबित होगी,हमें मिल्कीपुर की जनता पर भरोसा है,हमारे बेटे अजीत प्रसाद को ही चुनाव जिताएगी।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में चार बार मेरी सरकार रही है,हमारी सरकार ने भी बहुत अच्छी व्यवस्था की थी,किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हुई,भाजपा सरकार से मेरी मांग है,कि परंपरागत रूप से महाकुंभ में सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।