अयोध्या के सांसद के बेटे पर मुकदमा दर्ज

सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज

 

फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर एक युवक को जबरन उठाने, मारपीट करने और जान से धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है, पूरा मामला जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है। इस बीच फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद में अपने बेटे पर लगे आप को निराधार बताते हुए घटना का पूरी तरह से खंडन किया है।जमीन खरीद फरोख्त के इस पूरे मामला कुछ इस तरह है पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने शीतला प्रसाद से जमीन बेचने का सौदा किया था और 100000 रुपये नकद दिया था। जिसको बाद में अपनी मध्यस्थता में उसने यह जमीन सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम बैनामा करा दिया। इसके आगे में अजीत प्रसाद ने 100000 रुपये का एक चेक दिया। इसी पैसे को वापस लेने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है।शनिवार की शाम को सिविल लाइन क्षेत्र में जब रवि तिवारी खड़ा था,तो उसी समय अजीत प्रसाद अपने काफिले के साथ आए और रवि तिवारी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। रवि तिवारी का आरोप है कि अजीत प्रसाद ने पिस्तौल निकाल कर प्रार्थी के सर पर तान दी। रवि तिवारी का कहना है कि उसको लेकर मारते-पीटते हुए गाड़ी से कुछ दूर घूमने के बाद वापस तहसील तिराहे पर आए और मारने पीटने के बाद उसका का वीडियो बनाया। इसके बाद उसने उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस मामले में एक पुलिसकर्मी शशिकांत राय का भी नाम सामने आया है जिसके ऊपर भी आरोप है कि उसने अजीत प्रसाद के साथ मिलकर रवि तिवारी को धमकाया और उसके साथ गाली गलौज की यही नहीं उसने पैसा लौटाने को लेकर उसका वीडियो भी बनाया।

 

सांसद फैजाबाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मेरे बेटे के ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है यह सरकार की साजिश है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh