अयोध्या के बाबा नागेंद्र ने कटप्पा को पांच मिनट में दिखाया आसमान
बस्ती/नगर बाजार के पोखरा बाजार में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। रविवार को बिहार, यूपी, उत्तराखंड, बलिया, बनारस, गोरखपुर, बिहार, कलियर शरीफ समेत तमाम जगहों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पोखरा बाजार उपेंद्र सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। पहला मुकाबला चंबल घाटी से आए पहलवान मनोज कुमार व मेलहवा से आए पहलवान योगेंद्र के बीच हुआ। मनोज कुमार विजयी रहे। दूसरा मुकाबला चंबल से आए कटप्पा व अयोध्या से आए बाबा नागेंद्र के बीच हुआ। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा है। बाबा नागेंद्र ने पांच मिनट में ही कटप्पा को धूल चटा दी।
तीसरा मुकाबला राजेश व गूंगा पहलवान के बीच हुआ। राजेश ने कई बार गूंगा पहलवान को चित करने का प्रयास किया। मगर, वह सफल नहीं हो पाए। उसके बाद गूंगा पहलवान ने अखाड़े में
पोखरा बाजार में कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाते पहलवान। स्रोत-आयोजक
तहलका मचा दिया। पांच मिनट में ही राजेश को कई पटखनी दे दी। इस रोमांचक मुकाबले में गूंगा पहलवान नेपाल विजयी रहे। चौथा मुकाबला नेपाल के शंकर थापा व हिमाचल के ठाकुर पहलवान के बीच हुआ। शंकर थापा ने कई बार ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। इमुकाबले में शंकर थापा ने जीत दर्ज की।
इसके अलावा दूरदराज से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती के आयोजक अंतरराष्ट्रीय
पहलवान नितिन बाबा ने बताया कि इस नए और आधुनिक दौर में अब कुश्ती पहलवानी छोड़ लोग बॉक्सिंग व कुंगफू कराटे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसीलिए इस पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए हर वर्ष इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है।
इस मौके पर शशिकांत उपाध्याय, मनोज पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, बुद्धेश सिंह ग्राम प्रधान पोखरा, रविन्द्र सिंह, राज किशोर तिवारी मौजूद रहे।