अब साइबर क्राइम प्रशिक्षण करने वाले हीं बनेगे थाना प्रभारी :डीआईजी

 

डीआईजी संजीव त्यागी

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिया कि साइबर क्राइम का प्रशिक्षण लेने वाले ही थाना प्रभारी बनाए जा सकेंगे।उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम का प्रशिक्षण सभी उप निरीक्षक और निरीक्षक को आन लाइन लेना अनिवार्य है।

पुलिस उप महानिरीक्षक श्री त्यागी ने बताया कि परिक्षेत्र के समस्त नोडल राजपत्रित अधिकारी साइबर क्राइम को 03 दिवस के अन्दर साइट्रेन प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की संख्या जानने,शेष अधि0/कर्म0गण को आनलाइन प्रशिक्षण दिलाने हेतु योजना तैयार करने और सभी उप निरीक्षक,निरीक्षक को अगले 03 माह में प्रत्येक दशा में प्रशिक्षण प्राप्त कराने तथा थाना प्रभारी पद के उपयुक्तता के लिये साइबर क्राइम प्रशिक्षण भी एक मानक के रुप में रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

बाइट संजीव त्यागी डीआईजी बस्ती

अमित सिंह बस्ती

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh