संभल जिले के बहजोई में दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट के निकट अधिवक्ता की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या।हत्यारे हुए फरार पुलिस जांच में जुटी ।
संभल जिले के बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट के निकट बाइक सवार लोगों ने सुबह करीब 9:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी । हत्यारे तुरंत ही फरार हो गए। मृतक का नाम सत्यपाल सिंह पुत्र प्रेम नारायण उम्र 39 वर्ष निवासी बायपास रोड बहजोई का रहने वाला था । मृतक पेशे से चंदौसी तहसील में अधिवक्ता था । बताया जा रहा है कि मृतक सत्यपाल स्कूटी द्वारा गांव कनैटा से दूध लेकर अपने घर बायपास रोड बहजोई जा रहा था तभी अचानक बाइक पर सवार बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं । जिससे सतपाल की मौत हो गई । पुलिस जांच में जुट गई है। हत्यारे विकासखंड बहजोई के गांव पुरा के निवासी बताए जा रहे हैं।वही अधिवक्ताओं में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।।