अखिलेश सिंह को फेसबुक पर आईएसआई एजेन्ट से मिली जान से मारने की धमकीः मुकदमा दर्ज

बस्ती । विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को फेसबुक पर शहबेज खान नामक यूजर ने खुद को पाकिस्तान के आईएसआई का एजेन्ट बताते हुये धमकी दिया। इस मामले में अखिलेश सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 353 (2), 351 (4), सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि पहलगाम में धर्म पूंछकर आतंकवादियांें द्वारा हिन्दुओं की हत्या से वे आहत थे। शोसल मीडिया के द्वारा उन्होने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। गत 24 अप्रैल को शहबेज खान नामक यूजर ने फेसबुक पर खुद को आईएसआई का एजेन्ट बताते हुये धमकी दिया। उन्होने दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और प्रशासन से अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया था।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh