स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत लगाया गया सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर

बस्ती ( अवध न्यूज लाइब) जनपद बस्ती के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत “सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर”लगाया गया।।।

आज दिनांक 20/9/2025 को “स्वच्छता ही सेवा महा अभियान”में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत रूधौली बाजार “चेयरमैन धीरसेन निषाद जी” की अध्यक्षता में “सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर”लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सभी सफाई कर्मचारियो का निःशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया । सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।। इस कार्यक्रम में डा0 संजय,डा0यास्मीन, संतोष चौधरी रीमा पाण्डेयANM,आविया खातून ANM, लिपिक विवेक पांडेय, संजीव द्विवेदी, अमरजीत निषाद, प्रेमसागर, संजय चौधरी,राज सिंह, इरफान अहमद,शोयब अशारी, रवि कुमार, अनूप कुमार,कैलाश,महेंद्र आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh