कुदरहा / बस्ती। कुदरहा ब्लाक के मटियरिया गांव के दक्षिण सरयू नदी के दल-दल में दर्जनों बेसहारा पशु फसे है। कई दिनों से जानवरो को फसा देख ग्रामीणों ने तीन को बाहर निकाला शेष अभी भी फसी हुई है। गायों को निकलाने वालों में
विनोद यादव, नितेश यादव, गोपाल यादव, अखिलेश, राम आशीष यादव, दिलीप यादव ने तड़फते जानवरों को देख उहें बाहर निकालने की ठान ली और कड़ी मेहन कर तीन पशुओ को बाहर निकाल पाएं। लोगो ने बताया कि दर्जनों जानवर कई दिनों से फसे है। कई बार निकालने का प्रयास किया गया। जिसमें महज तीन को ही बाहर निकालने में सफलता मिल पाया। माझा के दयारा में सैकडो के झुंड में पशु घूम रहे है और मारने को भी दौडाते है। जो जानवर फसे है वे बहुत ही खूखार है और पकडने नही दे रहे है। नही तो इहे भी बाहर निकाल दिया गया होता। कल और लोगों को बुला कर फिर निकालने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में इन युवओं की प्रशंसा हो रही है।