बस्ती संसाद और लोकसभा प्रत्यासी हरीश द्विवेदी ने आज समाजवादी महिला किन्नर सभा की जिलाअध्यक्ष सुमनं के साथ पूर्व प्रधान मीरा समेत दर्जनों की संख्या में ब्लाक प्रमुख प्रति0दुष्यन्त विक्रम सिंह के प्रयास से समाजवादी किन्नर महासभा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
किन्नर सुमनं ने कहा कि किन्नरों का शोषण अन्य दलों के नेताओ ने किया उनके उत्थान की बात केवल देश के प्रधानमंत्री ने किया जिसके कारण किन्नर समाज के साथ हजारो की संख्या में महिलाए भाजपा में शामिल हो रही है।
उन्होंने कहा कि संसाद हरीश द्विवेदी को तीसरी बार भारी बहुमत से चुनाव जीतने का कार्य किया जायेगा।