शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जली किसान की साल भर की कमाई राख हुई

 

बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत बैदोलिया गाव मे तेज हवाओ के चलते हाईटेशन तार आपस मे टकराने से गेहुं की काटी गयी फसल जलकर राख हो गई।
थाना क्षेत्र के बैदोलिया गाव निवासी बुद्धू यादव गाव के दक्षिण खेत मे गेंहू काटकर कल शाम को रखा था । गेंहू दंवाई कराने के लिए गेहुं एक जगह इक्ट्टठा कर रखा था बृहस्पतिवार की को दिन मे लगभग 12.30 बजे तेज हवा के कारण बगल से गुजरी हाईटेशन का तार आपस मे टकरा कर गिरा और मेड के घास मे आग लगी और हवाओ के कारण तेजी से गेंहू मे आग लग गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते बगल के राम अजोर के बाग को अपने जद मे ले लिया जिससे महुवा आम के पेड जल गये ग्रामीणो के मदद से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणो का कहना है पोल दूर होने से तार डीले है और आए दिन यहा तार टूट कर गिरते रहते है कई बार बिभाग को बताया गया पर कोई सुनवाई नही हुई ।
भानपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक बिनोद शुक्ल ने बताया की जानकारी मिल गयी है हल्का लेखापल जाकर रिपोर्ट बनाऐगा
चौकी प्रभारी बिनोद यादव ने बताया आग से गेंहू की फसल जली है जनहानि नही हुई है
बघौडी विद्युत उपकेन्द्र के जेई सूर्यनरायन यादव ने बताया की मुझे जानकारी नही है ग्रामीण यदि लिखित तौर पर सूचना देते है तो पोल ठीक कराया जाऐगा

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh