वेदपुर नचना के बच्चों ने विकास क्षेत्र का मान बढ़ाया-ललन चन्द्र त्रिपाठी

बस्ती। जनपदीय पीएमश्री विद्यालयों के खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में वेदपुर नचना के बच्चों ने रचा जीत का इतिहास, प्रधानाध्यापक पीएमश्री विद्यालय वेदपुर नचना दुबौलिया ललन चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित पीएमश्री विद्यालयों के खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें मुख्य दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ल और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता रहे जिसमें पीएमश्री वेदपुर नचना के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्लाक का नाम रोशन किया, खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक बालिका एवं उच्च प्राथमिक स्तर बालक बालिका कबड्डी चारों संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया, उच्च प्राथमिक स्तर में गोला क्षेपण में रिमझिम का प्रथम स्थान रहा, ऊंची कूद में शिखा सोनी का द्वितीय स्थान रहा, आकाश सोनी उच्च प्राथमिक स्तर द्वितीय स्थान, इसके अतिरिक्त लगभग आधा दर्जन खेलों में विद्यालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। टीम प्रभारी के रूप में अरूण कुमार सिंह व खेल अनुदेशक जितेन्द्र कुमार का बच्चों के साथ किया गया परिश्रम रंग लाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया, कार्यक्रम प्रभारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को कैप, टी-शर्ट, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, मंच संचालन एस आर जी आशीष श्रीवास्तव ने किया, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, सत्या पांडेय जिला गाइड कैप्टन, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश कुमार सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक दुबौलिया विनोद कुमार मिश्र का सराहनीय योगदान रहा।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh