बस्ती। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव सर्वसमाज का विकास हो रहा है। हम गाँव गाँव जाकर जनता की जरूरतों को देख समझ रहे हैं और उसके अनुसार सभी को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। जनता से मिलकर सुझाव भी ले रहे हैं। उक्त बातें हरैया विधायक अजय सिंह ने आपका सेवक आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार को हरिगांव, धर्मनगर, बेलभरिया, किशुनपुर, धुरधा, सलेमपुर कुंवर, लक्ष्मणपुर में चौपाल के दौरान कही। कहा कि आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए हम और हमारी डबल इंजन की सरकार सदैव तत्पर है। देश की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। चौपाल के माध्यम से विधायक ने अलग-अलग मुद्दों पर ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीणों ने अपनी बात खुलकर विधायक के सामने रखी। कई समस्याओं का निराकरण किया तथा कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आशुतोष सिंह छोटे, प्रवीण चौधरी, राम प्रकाश, शोभाराम, केशवराम राजभर, रवींद्र सिंह, पटेश्वरी कन्नौजिया, राजबहादुर पाण्डेय, नायब पाण्डेय, नन्हे तिवारी, राकेश तिवारी, दिनेश यादव, विपुल सिंह, सरजू प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, दिलावर सिंह आदि उपस्थित रहे।