14 अक्टूबर तक चलेगा सदस्यता अभियान
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु 15 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के समक्ष धरना देने, 27 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाये जाने, निष्क्रिय ब्लाक इकाईयों के पुर्नगठन आदि का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में बैठक के बाद परिषदीय विद्यालयों में बढ रही चोरी की घटनाओं को रोकने, मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि अनेकों बार ज्ञापन देने के बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा न तो कार्यवृत्ति जारी किया न गंभीरता पूर्वक शिक्षक, शिक्षक, श्क्षिा मित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, रसोईया, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकारों आदि संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान हुआ। ऐसी स्थिति में 15 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।
संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक सम्पर्क अभियान के साथ ही सदस्यता का लक्ष्य 14 अक्टूबर तक अवश्य पूरा कर लें। कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही शिक्षकों के लक्ष्य पूरे होंगे, हमें एकजुटता से आगे बढना होगा। 15 अक्टूबर को मांगों के समर्थन में शिक्षक, श्क्षिा मित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धरने में हिस्सा ले।
बैठक और ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, इन्द्रसेन मिश्र, राम प्रकाश शुक्ल, दिवाकर सिंह, शोभाराम वर्मा, भरतराम, हरिश्चन्द्र यादव, रामभरत वर्मा, शैल शुक्ल, सन्तोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, सुनील कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार यादव, रजनीश मिश्र, सन्तोष शुक्ल, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश, अखिलेश चौधरी, रामपाल वर्मा, त्रिलोकीनाथ, ओम प्रकाश पाण्डेय, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, संदेश कुमार रंजन, चन्द्रशेखर शर्मा, ओंकारनाथ उपाध्याय, गौरव सिंह, लालजी वर्मा, विवेक कुमार, राजेश कुमार, आशुतोष शुक्ल, राजेन्द्र कुमार, मुक्तिनाथ प वर्मा, मारूफ खान, अभिषेंक जायसवाल, शैलेष कुमार सिंह, मो. याकूब, गिरजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, उदयशंकर पाण्डेय, रघुवर दयाल, राम प्रकाश यादव, बुद्धिराम, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, विनोद कुमार गौतम, धर्मेन्द्र उपाध्याय, राजेश कुमार, सूर्य कान्त द्विवेदी, सुशील कुमार उपाध्याय, विवेकानन्द, साहेबदीन, विजय बहादुर, दिनेश कुमार वर्मा, उमाशंकरमणि त्रिपाठी, पंकज कुमार, अमरजीत, प्रेम कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार, अभिमन्यु कुमार, अमित कुमार वर्मा, विनय कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।