रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखने के लिए बनाई गई रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति

महोबा जंक्शन से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को जाने वाले खजुराहो और वाराणसी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल, डिजिटल माध्यम से रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखने के लिए बनाई गई रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति*

देशभर में एक के बाद एक हो रहे रेल ट्रैक हादसों को देखते हुए रेलवे अलर्ट मोड में है। महोबा जंक्शन से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को जाने वाले खजुराहो और वाराणसी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर डिजिटल माध्यम से जीआरपी और आरपीएफ पुलिस रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखेगी। “रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति” बनाकर डिजिटल माध्यम से ट्रैक की सुरक्षा की पहल शुरू की गई है। जिसके लिए समिति का वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर रेलवे ट्रैक की निगरानी का काम किया जायेगा। इस समिति में जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस सहित ट्रैक किनारे रहने वाले जागरूक नागरिकों को वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया है। जिसमें रेलवे ट्रैक से जुड़ी सूचनाओं, फोटो, वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस एक्टिव होकर काम करेगी। यहीं नही सोसल मीडिया में निगरानी सहित जागरूकता अभियान भी गठित समिति चलाएगी। रेल पटरियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रात के समय रेलवे ट्रैक में फुट पेट्रोलिंग भी की है।
जीआरपी थाना प्रभारी रणविजय बहादुर सिंह और आरपीएफ थाना प्रभारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक की गई। जिसमें रेलवे ट्रैक की सुरक्षा कैसे की जाए इसको लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस दौरान जीआरपी द्वारा समिति का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें आरपीएफ, सिविल पुलिस सहित रेलवे ट्रेक समीप रहने वाले बुद्धिजीवियों को जोड़ा गया है। इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जाएगी, जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध फोटो, वीडियो और सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस एक्टिव हो जायेगी। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के प्रति गंभीर रेलवे पुलिस की इस पहल से ट्रैक की निगरानी करने में बड़ी आसानी होगी। यही नहीं इस व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस डिजिटल पेट्रोलिंग कर आने वाले सभी मैसेज पर नजर रखने का काम करेगी। जिससे संबंधित पुलिसकर्मी की रोजाना ड्यूटी भी तय की जाएगी ताकि रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाले सभी मैसेज पर रिप्लाई कर अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। इस दौरान रात में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर फुट पेट्रोलिंग भी किया है। रेलवे पटरी में पैदल चलते हुए ट्रैक की सुरक्षा को परखा गया। यही नही आसपास मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनसे न केवल पूछताछ की गई बल्कि उनके सामान की जामा तलाशी भी ली गई है। हाथों में टॉर्च लिए पुलिस ने रेलवे पटरी में फुट पेट्रोलिंग की है। रेलवे ट्रैक के समीप बसे लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिद्घ वस्तु मिलने पर तुरंत जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को सूचित करने की भी अपील की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी रणविजय बहादुर बताते हैं कि रेलवे ट्रैक सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश में “रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति” बनाकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और डिजिटल माध्यम से ट्रैक पर निगरानी रखने का काम किया जाएगा। सभी लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कहीं भी रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म जरुर करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सकें।

 

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh