रूपन बारी द्वार से महान यौद्धा से प्रेरणा लेंगे युवा- राना दिनेश प्रताप सिंह

बस्ती ( अवध लाईव न्यूज ) सोमवार को आदर्श नगर पंचायत नगर में अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह के साथ क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में वार्ड नम्बर तीन जे.पी. नगर बारीजोत में आल्हा ऊदल की सेना के वीर सेनापति वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार का उद्घाटन किया।

अध्यक्ष राना नीलम सिंह ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर में तेजी के साथ अनेक मोर्चो पर विकास कार्य निरन्तर पूर्ण कराये जा रहे हैं। राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रूपन बारी का इतिहास गौरवशाली रहा है। रूपन बारी द्वार से नई पीढी को महान योद्धा के बारे में जानने का अवसर मिलता रहेगा। रूपनबारी आल्हा-ऊदल के समकालीन एक महान और साहसी योद्धा थे, जो राजा परमाल के दरबार के बहादुर सैनिक थे,उन्हें वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। अच्छा हो कि नई पीढी ऐसे बहादुर यौद्धा के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढे।

वीर शिरोमणि रूपन बारी द्वार के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सभासद संदीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजय सोनकर, गुड्डू श्रीवास्तव, राहुल रावत, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश पाण्ण्डेय, परमात्मा रावत, राजेन्द्र प्रसाद, हरीलाल, दयाराम, अंगद, रामजीत, जितेन्द्र रावत, प्रदीप कुमार रावत, जगदम्बा, संजय, पंकज, गुडिया, मीना, राना देवी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh