राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में एनीमिया शिविर का आयोजन

शोहरतगढ़  /  सिद्धार्थनगर – राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत दिनांक 20-09-2024 को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, धनगढ़िया-सिद्धार्थनगर में एनीमिया शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर की डॉक्टर अर्चना जी, डॉ रामविलास जी, डॉक्टर कुलदीप गुप्ता जी ने छात्राओं को एनीमिया की रोकथाम हेतु पोषण परामर्श एवं एनीमिया को लेकर जागरूप किया गया तथा छात्राओं को आयरन की गोलियां वितरित किया गया. एनीमिया जागरूकता शिविर के दौरान (टेस्ट-ट्रीट-टॉक)पर डॉ. अर्चना द्वारा किशोरियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें पोषण एवं स्वास्थ्य संवर्धन की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई. एनीमिया से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. एनीमिया जागरूकता शिविर के समापन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय में एनीमिया जागरूकता शिविर आयोजन करने के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh